पीलीभीत, जून 28 -- पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर चिलावीपा इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को अचानक एक पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया गया। यहां टीन और बांस बल्ली लगा कर शुरू कराए गए कार्य की कोई पूर्व सूचना न होने से आवाजाही में लोगों को परेशानियां हुई। पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर अचानक शुक्रवार को सुबह काम शुरू कराए जाने से आने जाने के दौरान हुई असुविधा के कारण जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पास में ही अलग से आवाजाही के लिए रास्ता दिया गया पर कार समेत अन्य वाहनों को आने जाने में परेशानियां हुई। स्थानीय लोगों व वाहना सवारों का कहना है कि अगर काम हो रहा है तो अच्छी बात है। पर अगर पब्लिक नोटिस एक दिन पहले हो जाए तो इससे आने जाने में लोगों को सुविधा रहती है। पहले भी हुई थी असुविधा बारिश के समय में लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के काम कराए जाने का क्रम ज...