मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जलापूर्ति पाइपलाइन को जोड़ने के लिए बिना किसी सूचना के दो दिन से पुलिस लाइन रोड को काट कर छोड़ दिया गया है। लक्ष्मी चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर करीब आधे सड़क पर आठ फीट गहरा गड्ढ़ा है। बगल में दो फीट ऊंचा मिट्टी का ढेर जमा है। मौके पर सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग या अन्य इंतजाम नहीं किए गए हैं। इससे स्थिति खतरनाक है। स्थानीय निवासी ब्रजकिशोर गिरि, मोहन चौधरी व अन्य लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम को बिना किसी सूचना के पूरे रोड को काट दिया गया। एक हिस्से में गड्ढ़ा किया गया है और बचे सड़क पर बीच में पतला काटा गया है। इस कारण बीती रात काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा। काम होने पर सुबह में सड़क के बीच वाले हिस्से में मिट्टी भर दिया गया, जबकि एक भाग में गडढ़े की घेराबंदी तक नहीं की गई है। वार्ड संख्या ए...