नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, पढ़ाई करने वाले छात्रों और अन्य स्टाफ का डाटा बिना किसी नियमित समझौते के निजी पोर्टल पर साझा किया जा रहा है। इस संबंध में निगम की वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट में निजी पोर्टल की अनियमितताओं को लेकर खुलासा किया गया था। इसमें ऑडिट रिपोर्ट में सूचना दी गई कि बिना किसी समझौते के निजी पोर्टल का अनधिकृत विकास किया गया। इस मामले को लेकर निगम की शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी ने गुरुवार को महापौर, निगम आयुक्त और निगम के विजिलेंस के निदेशक को निजी पोर्टल की अनियमितताओं पर कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा। इसे लेकर उपाध्यक्ष ने निगम के विजिलेंस विभाग की निगरानी में जांच समिति गठित करने की मांग की। इस मामले की जांच कर जिम्मे...