नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- बेंगलुरु में इस समय दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। एक तरफ साउथ जोन की टीम का मुकाबला नोर्थ जोन से जारी है, वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल जोन की टीम वेस्ट जोन से भिड़ रही है। सेंट्रल जोन ने सेमीफाइनल में कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मात्र दूसरी बार हुआ है। वेस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में टीम ने बिना किसी खिलाड़ी के शतक के दम पर 600 रन बोर्ड पर लगा दिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह किसी टीम द्वारा बिना शतक बनाए पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। यह भी पढ़ें- एशिया कप के विजेता से लेकर हाईएस्ट रन स्कोरर तक.आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 438 रन बोर्ड पर लगाए। गायकवाड़ दोहरे शतक से मात्र 16 रन से चूक गए ...