चित्रकूट, नवम्बर 4 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने धर्मनगरी चित्रकूट में पर्यटन विभाग से कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, डिजाइन व सौंदर्यीकरण कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। कहा कि निर्माण में अच्छी क्वालिटी के स्टोन लगाएं। रोजाना कितने मजदूर लगे हैं, कितना कार्य हुआ है, कार्य चल रहा है कि नहीं, इसकी पीडीएफ बनाकर उनको उपलब्ध कराएं। बेड़ीपुलिया से चित्रकूट की तरफ प्रवेश होने पर बन रहे गेट का निर्माण महीनों से बंद होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि जब गेट निर्माण में कोई विवाद नहीं है, तो इतना विलंब क्यों हो रहा है। कार्य विलंब होने पर क्या ठेकेदार के ऊपर पेनाल्टी लगाईं गई। कहा कि साइनेज का अभी तक डिजाइनिंग नहीं बनाया गया है। गेट के पास योजना की कार्य लागत का बोर्ड भी लगवाएं। फुटपाथ क...