लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सीतापुर व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने की। मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के सभी क्षेत्र सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास कराया है। इसके कारण भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है बल्कि पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के विकास रोल मॉडल की सराहना की जा रही है। जबकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी देश को गुमराह कर इसी तरह वोट चोरी का फर्जी नॉरेटिव जनता में फैला कर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। सदर विधायक योगेश वर्मा...