जहानाबाद, अगस्त 7 -- 53 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा जिला कार्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर हुई बैठक अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. सज्जाद आलम के नेतृत्व में 53 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सुबोध पासवान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो. तुफैल कादरी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो. तुफैल कादरी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प...