बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय आईटीआई बस्ती परिसर में संचालित टाटा प्रशिक्षण संस्थान में अत्याधुनिक ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल कर रहे प्रशिक्षुओं को कोर्स की किताबें उपलब्ध नहीं कराई गईं। किताबों के अभाव में अनुदेशक ट्रेड के कोर्स के अनुसार ऑनलाइन मैटेरियल तलाश कर उन्हें पढ़ा रहे हैं। प्रधानाचार्य गोविंद कुमार का कहना है कि जो ट्रेड वहां संचालित है, वह नया है। अभी इसकी किताबें तैयार नहीं हो सकी हैं। इस पर काम चल रहा है, प्रशिक्षण में किसी तरह की बाधा नहीं आ रही है। टाटा प्रशिक्षण संस्थान का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से शुरू हुआ है। यहां पर तीन अत्याधुनिक ट्रेड रोबोटिक एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। तीनों ट्रेड में 100 से ज्यादा...