बदायूं, अप्रैल 11 -- बदायूं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक एवं दो के बच्चों के हाथ में नवीन शैक्षिक सत्र की शुरूआत के बाद भी किताबें हाथ में नहीं आयी हैं। ऐसे में बच्चों के लिए पढ़ाई में दिक्कत आ रही हैं। शिक्षक बच्चों के लिए पुरानी किताबों के माध्यम से पढ़ा रहे हैं। बच्चों ने अधिकारियों से जल्द किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है।नवीन शैक्षिक सत्र की शुरूआत के पहले दिन से कक्षा तीन से आठ में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किताबें मिलना शुरू हो गयी और अब तक 24 लाख किताबों का वितरण किया जा चुका है, लेकिन कक्षा एक एवं दो में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताबें नहीं मिली हैं। कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे तो जैसे तैसे पुरानी किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्चों के लिए बिना किताबों के पढ़ाई में समस्य...