मैनपुरी, अक्टूबर 29 -- घिरोर विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर घिरोर तथा गोदना देहात में भ्रष्टाचार करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही। दोनों ही ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के प्रधान हैं। प्रधानों की मर्जी के बिना सचिव द्वारा बिना कार्य कराए अपनी मनमानी फर्मों में भुगतान किया गया। एक माह पहले प्रधानों द्वारा शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को पुन: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया ने डीएम को इस संबंध में शिकायती पत्र दिया और जांच कराने की मांग की। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि घिरोर की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर और गोधना देहात में पंचायत सचिव संतोष यादव द्वारा मनमाने तरीके से फर्जी भुगतान किया गया। सचिव ने अपनी मनमानी फर्म मैसर्स ज...