कौशाम्बी, अगस्त 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवादञ विकास खंड मूरतगंज के बेरुआ गांव में एक वन विभाग के संविदाकर्मी सहित मनरेगा मजदूरों के नाम पर बिना कार्य कराए मास्टर रोल बनाकर भुगतान करने का आरोप किसान ने लगाया है। किसान ने इसकी शिकायत बुधवार को डीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बेरुआ गांव निवासी संगम लाल पुत्र झुरई ने बताया कि वह किसान हैं। उनके खेत को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत समतलीकरण और मेड़बंदी के नाम पर 25 हजार 596 रुपये फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया गया है। जबकि मजदूरी में वन विभाग के एक संविदा कर्मचारी को भी फर्जी तरीके से मजदूर बनाकर उसका मास्टर रोल तैयार करके भुगतान करा लिया है। जबकि किसान के खेतों में कोई कार्य ही नहीं कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...