संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सांथा ब्लाक के ग्राम पंचातय मेंहदूपार गांव में मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य कराए ही 2.20 लाख रुपए निकाल लिए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त मामले की जांच शिकायत के बाद कराई गई थी। जांच में प्रथम दृष्ट्या प्रधान व सचिव गबन के दोषी पाए गए हैं। मेंहदूपार गांव निवासी अभिषेक कुमार शुक्ल ने दो बिन्दुओं की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। डीएम ने जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराया। जांच में दो लाख 6 सौ 44 रुपए के गबन की पुष्टि हुई। जांच टीम को मिला कि बिना काम कराए ही भुगतान कर दिया गया है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने प्रधान सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है...