बिजनौर, अक्टूबर 14 -- एक व्यक्ति ने गांव के ही दो भाइयों पर बिना किसी कारोबार के करोड़ो की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ओर पुलिस से जांच की मांग की है। ग्राम शफक्कतपुर उर्फ सलारपुर निवासी शादाब पुत्र हसीनुद्दीन ने आरोप लगाया कि उसके गांव के ही दो भाई है। जिनके पास कोई वैध व्यवसाय या कामकाज नहीं है। इसके बाद भी इन दोनों भाइयों के खाते में करोड़ों का लेनदेन होता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि दोनो के खाते में विदेश से धनराशि प्राप्त होती है, जो मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित हो सकती है। वही, दोनों भाइयों ने आरोपों को रंजिशन औऱ बेबुनियाद बताया है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...