कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से वैज्ञानिक सीएमई का आयोजन परेड में किया गया। नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश चंद्र कटियार ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों की भूमिका पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर रोग की रोकथाम, पहचान और प्रबंधन में 'जनरल फिजीशियन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। भारत में अधिकांश लोग किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए सबसे पहले जनरल फिजीशियन से ही संपर्क करते हैं। ऐसे में यह डॉक्टर न केवल प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करते हैं, बल्कि सही समय पर मरीज को विशेषज्ञ के पास रेफर कर उसकी जान भी बचा सकते हैं। कैंसर अब कोई दूर की बीमारी नहीं रही, यह हमारे आसपास, परिवार और समाज का एक गंभीर यथार्थ बन चुका है। कैंसर की पहचान प्रारंभिक चरण में हो तो इसका इलाज अधिक प्रभावशाली, किफायती ...