प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को गांधी सभागार में 10 दिसंबर को होने वाली पेंशन अदालत के लंबित कारणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेंशनर हमारे लिए महत्वूपर्ण हैं। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, ये सभी का कर्तव्य है। अगर किसी कारण के बिना किसी पेंशनर का भुगतान नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हालत में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें, जो मामले निस्तारण योग्य हैं, उनकी फाइलें तैयार करें और साक्ष्य सहित आख्या अपर निदेशक कोषागार को देने के निर्देश दिए। 62वीं पेंशन अदालत के कुल 28 प्रकरण लंबित हैं। बैठक में पेंशन ग्रेच्युटी, पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण, पेंशन के पुनरीक्षण ...