चंदौली, जुलाई 30 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को मुख्यालय पर स्थित 33/11 विद्युत वितरण उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली आपूर्ति के रोस्टर के साथ ही लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग के संबंध में जानकारी ली। कहा कि बिना कारण आपूर्ति ठप होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। इसके साथ ही दैनिक रजिस्टर रोस्टरवार की जा रही बिजली सप्लाई को देखते हुए लंबे समय तक लिए गए शट डाउन का कारण जाना। डीएम ने बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया। अनावश्यक ट्रिपिंग एवं लो बोल्टेज की समस्या का समुचित समाधान किया जाए। डीएम ने उपकेंद्र पर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी प्रकट किया। अधिशासी अभियंता को परिसर की उपकेंद्र के साथ परिसर की बेहतर सफाई कराने की हिदायत दी। वहीं उपकेंद्र तक जाने वाले रास्ते की खराब स्थित देख ...