गढ़वा, अक्टूबर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से खरौंधी प्रखंड के राजी व करिवाडीह पंचायत में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव व कार्यक्रम का संचालन राज़ी पंचायत अध्यक्ष राम चरण सिंह ने किया। वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम आम जनता के हित और गरीबों की संवैधानिक न्याय की रक्षा के लिए चला रही है। नागरिकता की पहली पहचान मताधिकार का प्रयोग है। बिना कारण बताए मनमानी तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना तोड़ना न संवैधानिक है और न ही न्यायिक है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी ...