हापुड़, जून 1 -- ट्रेनों का संचालन पहले से ही पटरी पर नहीं आ रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के ट्रेनों के विभिन्न कोच में लगाई गई इमरजेंसी अलार्म का कुछ यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे जहां ट्रेनों की रफ्तार के साथ साथ संचालन पर भी असर पड़ रहा है। आरपीएफ ने इस वर्ष में मई माह तक चेन पुलिंग के लिए 76 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। ट्रेनों के विभिन्न कोर्चों में इमरजेंसी अलार्म चेन का इस्तेमाल चोरी, आग, लूट या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए किया जाता है, लेकिन कई यात्री एेसे हैं तो अपनी सुविधा के लिए इमरजेंसी अलार्म चेन को बेधड़क होकर खींच देकर ट्रेन को रोक देते हैं, ऐसे में ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों को परेशानी...