समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर। ट्रेनों को बिना कारण व अवैध रूप से चेन पुलिंग कर जहां तहां रोकने वालों पर नकेल कसने के लिये आरपीएफ अब पूरी तरह कमर कस चुकी है। इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कारोशिया ने बताया कि रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ऑपरेशन समय पालन चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आरपीएफ ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि ट्रेनों का परिचालन ससमय हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले माह 15 से 30 जून तक अभियान चलाकर समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न ट्रेनों से अब तक 136 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इनके विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिये भी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिला कोच में यात्रा करने के जुर्म में पिछले पंद्रह दिनों ...