हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरदोई, संवाददाता। विकास खंड शाहाबाद की मगियावां ग्राम पंचायत में बिना साफ सफाई करवाए सफाई कर्मचारी का पैरोल जारी करने वाले ग्राम प्रधान से वसूली की तैयारी है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2025-26 में सफाई कर्मचारी को अब तक दिए गए 2,64,324 वेतन की वसूली प्रस्तावित कर नोटिस जारी किया है। जिला पंचायतराज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया पूर्व में मगियावां ग्राम पंचायत के किए गए निरीक्षण में पंचायत भवन परिसर और आस-पास का क्षेत्र अत्यधिक गंदा पाया गया था। शौचालय की सफाई नहीं थी और भवन के सामने रास्ते पर मल का अंबार जमा था। कूड़े-कचरे की स्थिति ऐसी थी कि पंचायत भवन के निकट खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। इसके अलावा पीछे के हिस्से में घास-फूस और झाड़ियां उगी मिलीं। निरीक्षण के दौरान तैनात सफाई क...