हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। टोडरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अधिकारियों- कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। विनोद कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी हरदोई को प्रेषित शिकायती पत्र में आरसीएचओ डॉ. अपूर्व अवस्थी एवं एनएचएम के एकाउंट मैनेजर मो. तामिम अहमद पर मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंडरपुर में संविदा पर तैनात ब्लॉक एकाउंट मैनेजर मो. मो. यामीन कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टोडरपुर में बिना उपस्थित हुए वेतन व अन्य भुगतान प्राप्त कर रहा है। यही नहीं आरोप है कि इनकी उपस्थिति व कार्य प्रमाणित करने का काम राष्ट्रीय बा...