अमरोहा, जून 13 -- जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव श्यामपुर के कुछ ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक अपने व्यक्तियों को मनरेगा का लाभ पहुंचा रहे हैं। आरोप है कि रोजगार सेवक ने अपने पिता और भाई के बिना मनरेगा मजदूरी किए ही मनरेगा की हाजिरी लगाकर मजदूरी की रकम उनके खातों में डलवा दी। शिकायतकर्ताओं ने मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मोहम्मद राजा सैफ अली, मौमीन अली, रहीस, शरीफ, महबूब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...