संतकबीरनगर, जून 20 -- राहुल राय, संतकबीरनगर। जनपद के दो विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और पूर्व राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर की निधि का 58.55 लाख रुपए बिना कोई कार्य कराए ही हड़प लिया। इसकी जांच हुई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। जांच के बाद दोनों ही विद्यालयों के जिम्मेदारों को नोटिस विभाग ने दिया तो उसे भी इन लोगों ने दरकिनार कर दिया। जिलाधिकारी द्वारा जारी अन्तिम नोटिस का भी संज्ञान नहीं लिया। अब इन दोनों विद्यालयों के जिम्मेदारों के विरुद्ध गबन सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं में केस दर्ज होगा। इसकी तैयारी विकास विभाग ने शुरू कर दी है। पीडी डीआरडीए संजय कुमार नायक ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में एवीएम इंटर कॉलेज मटिहना खलीलाबाद को सांसद प्रवीण निषाद ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए आठ लाख और तत्कालीन रा...