प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- कोहंडौर। विकास खंड मंगरौरा की सरौली ग्राम पंचायत के दर्जनभर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर बिना काम कराए सरकारी धनराशि निकालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना हैंडपंप का रीबोर कराए 15 लाख रुपये निकाल लिए गए। 60 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण बताकर धनराशि निकाली गई, लेकिन मौके पर 30 मीटर निर्माण भी नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में रुस्तम खान, मस्तान खान, मुजीब, सनाउल्ला, मुर्तजा, हरीपाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...