बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। वस्तु एवं सेवाकर (स्टेट जीएसटी) ने मेडिकल कालेज बाईपास चौराहे के पास लकड़ी से लदा डीसीएम पकड़ा है। प्रपत्र न दिखा पाने पर उसे मंडी चौकी में खड़ा कराया गया है। उधर जीएसटी अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। मंगलवार सुबह गिरवां से ललौली जा रहे लकड़ी भरे ट्रक को राज्यकर अधिकारी सुरेश प्रसाद ने बाईपास के पास खड़ा रोककर चेकिंग की। चालक कागज नहीं दिखा सका। अधिकारियों ने गाड़ी मालिक अमित सिंह को सूचना दी। असिस्टेंट कमिश्नर वरूण कुमार का कहना है कि लकड़ी भरा ट्रक पकड़ा गया । उसका फिजिकल वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...