बिजनौर, अक्टूबर 4 -- ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती ने मोहल्ला इमामबाड़ा में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दुकान स्वामी से जब ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर के सम्बंधित लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सका। ड्रग इंस्पेक्टर ने हजारों रुपए की दवाइयां कब्जे में ली हैं। आरोप है कि आरोपी दुकानदार स्वंय को चिकित्सक बता कर अनाधिकृत मेडिकल स्टोर के अलावा बिना किसी वैध डिग्री के मरीजों का भी उपचार कर रहा था। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अनाधिकृत मेडिकल स्टोर चलाने के सम्बंध में आरोपी के विरुद्ध विभागीय स्तर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अनाधिकृत रूप से मरीजों का उपचार करने के मामले में सीएमओ स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अनाधिकृत मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...