सीवान, सितम्बर 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने की पुलिस ने रविवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले चालकों से सख्ती दिखाई। थानाध्यक्ष विकाश कुमार विट्टू के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान दोपहिया वाहन चालकों से कुल 9 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जानकारी के अनुसार, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और अधूरे कागजात के साथ सड़क पर वाहन चला रहे लोगों को रोककर चालान काटा गया। पुलिस का कहना है कि अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और लोगों को नियमों का पालन कराने की दिशा में जागरूक करना है। लगातार हो रही इस कार्रवाई से उन वाहन चालकों में हड़कंप मचा है जो अब तक कागजात अपडेट नहीं कराए थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे और किसी को भी नियम तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी...