औरंगाबाद, जुलाई 3 -- बिना वैध कागजात के चल रही लंबी दूरी की बसों पर जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को जिला परिवहन विभाग ने व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया। इसमें लंबी दूरी के बसों के कागजातों की जांच की गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बिना वैध परमिट और वैध कागजात के चल रही गाड़ियों को लेकर गुरुवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी अवैध रूप से चल रही बसों की जांच की। एडीटीओ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर महाराणा प्रताप चौक के समीप लंबी दूरी तक चलने वाली बसों के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान 11 बसों से लगभग पांच लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान बस मालिकों ने जुर्माना भरने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को आगे से गलती न करने का शपथ पत्र भी लिया गया। अब...