अलीगढ़, जून 13 -- बिना कमिश्नर की अनुमति के अधिकारी नहीं कर सकेंगे उद्योगों का निरीक्षण शासन के निर्देश के बाद कमिश्नर ने चारों जिलों के डीएम को भेजा पत्र अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अब बिना कमिश्नर की अनुमति के अधिकारी किसी भी औद्योगिक ईकाई का औचक निरीक्षण नहीं कर सकेंगे। शासन द्वारा जारी निर्देश के बाद कमिश्नर ने चारों जिलों के डीएम को पत्र भेजा है। लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने बताया कि मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की मार्च माह में हुई बैठक में उद्यमियों द्वारा औचक निरीक्षण का मुद्दा उठाया गया था। कारोबारियों ने कहा था कि कई विभागों द्वारा बिना डीएम/कमिश्नर के अनुमोदन लिये ही औद्योगिक इकाई का औचक निरीक्षण किया जाता है, जिससे उद्यमी असहजता की स्थिति में हो जाते है एवं इकाई का कार्य प्रभावित होता है। जबकि औद्योगिक विका...