शामली, दिसम्बर 31 -- जनपद के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम अम्बेहटा रिन्दान निवासी एक ग्रामीण ने अपने ऊपर लगाए गए विद्युत चोरी के आरोप को गलत बताते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और कथित वीडियोग्राफी दिखाए जाने की मांग की है। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम अम्बेहटा रिन्दान निवासी यामीन पुत्र सराजू के नाम घरेलू विद्युत कनेक्शन है। साथ ही उसके घेर में सोलर प्लेट भी लगी हुई है। आरोप है कि 19 अक्टूबर 2023 की रात करीब 3ः41 बजे गढ़ीपुख्ता बिजलीघर पर तैनात जेई आशाराम, टीजी-2 कुलदीप शर्मा, लाइनमैन अंकित व अन्य कर्मचारी उसके घेर पर पहुंचे, नाम पूछकर चले गए और बिना कोई जानकारी दिए उसके खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर में घेर की वीडियोग्राफी का उल्लेख किया गया है। पीड़ित का कहना है कि नवंबर 2025 में ...