फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। विधान परिषद की टीम ने मंगलवार को जनपद की विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारियां हासिल कीं। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि लोगों को बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों से पूछा कि लोगों को परेशानियां तो नहीं हो रही। आगरा के सर्किट हाउस में बैठक के दौरान विधान परिषद की टीम ने अधिकारियों से सवाल किया कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। उन्होंने निर्देश दिए कि मीटर के तेजी से भागने की शिकायत पर तत्काल ही इसकी चेक मीटर लगाकर जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्युत को लेकर किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने हाई लाइन ल...