देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के पुरंदाहा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते से कुल 3.15 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी ठगी बिना किसी ओटीपी साझा किए और बिना किसी संदिग्ध कॉल के अंजाम दी गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने जब अपने खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते और क्रेडिट कार्ड से कई बार में कुल 3.15 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए हैं। यह रकम धीरे-धीरे अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए अज्ञात व्यक्ति के खाते में भेजी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल अपने एक साथी के साथ साइबर थाना का रुख किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। शिकायत में पीड़ित ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं बताया, ना ...