चंदौली, अगस्त 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा तहसील में बुधवार को सहायक आयुक्त स्टांप एस के सिद्धार्थ निबंधन कार्यालय में पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रेता और विक्रेताओं कहा कि अब बगैर ओटीपी नंबर दर्ज किये बिना और यूनिक गाटा संख्या होने पर ही भूमि की रजिष्ट्री संभव है। इसके बिना रजिस्ट्री नहीं हो पायेगी। इस मौके पर बड़े मालियत वाले भूमि की पत्रावलियों का अवलोकन किया। शासन की ओर से भूमि की रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी करने की शुरूआत की गई है। जिससे किसी प्रकार की फर्जीवाडा किसी के साथ न हो सके। साथ ही सभी डाक्यूमेंटस यूनिक गाटा के साथ फीड होते ही दाखिल खारिज की भी प्रक्रिया भी तुंरत हो सके। इसके लिये क्रेता और विक्रेताओं को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। बुधवार को सहायक आयुक्त स्टांप एस के सिद्धार्थ निबंधन...