रांची, नवम्बर 6 -- रांची। न कोई जानकारी ली और न ही ओटीपी आया। बुजुर्ग के खाते से 99 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। घटना 31 अक्तूबर की है। रिटायर प्रोफेसर उमाशंकर साह ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि 31 अक्तूबर की दोपहर उनके खाते से अचानक राशि ट्रांसफर हो गया। इसके बाद वह तुरंत बैंक गए और अपना खाता का ब्लॉक कराया, जिसके बाद वह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...