रांची, मई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के बेड़ो के दीघा के रहने वाले प्रफुल्लिता शेख के खाते से कई बार में एक लाख से अधिक की अवैध निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वह बैंक का स्टेटमेंट निकाला। इस संबंध में प्रफुल्लिता शेख ने बुधवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रफुल्लिता शेख ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च से नौ अप्रैल को बीच उनके खाते से अवैध निकासी कर ली गई। राशि निकासी का मैसेज तक उनके मोबाइल में नहीं आया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...