बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने आठ साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सीटी निकालकर बच्चे को जीवनदान दिया। चिकित्सक ने चीरा लगाए बगैर सफल ऑपरेशन किया। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में पन्ना के धरमपुर निवासी आठ वर्षीय वित्रांस पुत्र भइयालाल ने गांव में किसी किराना स्टोर से नमकीन का छोटा पैकेट खरीदा। नमकीन खाने के बाद पैकेट से निकली सीटी बजाने लगा। वित्रांस कुछ देर सीटी बजाता रहा। अचानक सीटी वित्रांस के गले के अंदर चली गई। परिजन बच्चे को लेकर आनन फानन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां ईएनटी सर्जन व कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.भूपेंद्र सिंह ने पहले एक्सरे करवाया। इसके बाद सीटी स्कैन कराया। सीटी स्कैन में सीटी सांस नली से गुजर कर फेफड़े तक पहुंची मिली। ईएनटी की सलाह पर परिजन तत्काल आपरेशन को तैयार...