मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मॉडल अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को हर तरह के जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल प्रबंधन द्वारा नेत्र ओपीडी को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। मॉडल अस्पताल के ग्राउंड तल पर 02 कमरों में नेत्र ओपीडी शिफ्ट हुआ है। जहां नेत्र चिकित्सक, नेत्र सहायक व स्टाफ नर्स द्वारा नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 40 लाख का नेत्र ओसीटी मशीन भी ओपीडी में शिफ्ट कर दिया गया है। परंतु नेत्र ऑपरेशन थियेटर को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया गया है। नेत्र ओटी पुराने भवन में ही संचालित है। जबकि पुराने भवन में एक जगह ही नेत्र ओटी और नेत्र ओपीडी संचालित था। जहां जांच के दौरान जरूरतमंद मरीजो के नेत्र का ऑपरेशन चिकित्सक किया करते थे। परंतु मॉडल अस्...