गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स बिना ऑपरेशन मरीजों को जानलेवा दर्द से मुक्ति दिलाएगा। स्पाइन दर्द, साइटिका, प्रेग्नेंसी जैसे गंभीर दर्द वाले मरीजों की सर्जरी नहीं होगी, बल्कि अल्ट्रासाउंड तकनीक से रेडियो तरंगे भेजकर जानलेवा दर्द से निजात दिलाएंगे। इसे लेकर एम्स एमबीबीएस छात्रों को जानकारी दे रहा है। एम्स में इसके लिए कैडेवरिक वर्कशॉप का आयोजन भी हुआ हैं, जिसमें छात्रों को बताया गया है कि किस तरह से सुई के जरिए रेडियो तरंगे भेजकर दर्द से निजात दिलाई जा सकती है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन (आरएफए) तकनीक गंभीर दर्द के लिए बेहद कारगर है। इस तकनीक से शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर इलाज किया जा सकता है। यह तकनीक पीठ दर्द, घुटनों के ऑस्टियो आर्थराइटिस और कैंसर दर्द के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। एम्स ...