वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों ने सात महीने की बच्ची का बिना ऑपरेशन के दिल का छेद बंद कर दिया। यह केस विभाग के लिए एक मील का पत्थर है, क्योंकि पहली बार सबसे छोटी बच्ची का ऐसा ऑपरेशन किया गया। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सात महीने की बच्ची पीडीए (पेटेंट डक्टस आर्टेरियसस) बीमारी से पीड़ित थी। इस कारण उसका वजन नहीं बढ़ रहा था और बार-बार उसे निमोनिया हो रहा था। डॉक्टरों के अनुसार जन्म के समय बच्चे का जितना वजन होता है, पांच महीने की उम्र में उसका दोगुना हो जाता है। बच्ची का जन्म के समय वजन तीन किलो था, लेकिन सात महीने की उम्र में महज पांच किलो ही था। मानक के अनुसार वजन नहीं बढ़ा था। कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ. प्रतिभा राय ने जांच कराई तो पता च...