भभुआ, जुलाई 5 -- अल्ट्रासाउंड जांच कराने पर फर्जी ऑपरेशन का हुआ है खुलासा सदर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संबंधित थाने को भिजवाया (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बनारस के एक हॉस्पीटल द्वारा बिना ऑपरेशन किए मरीज के परिजनों से पैसा वसूल करने की जीरो एफआईआर नगर थाना में दर्ज कराई गई है। सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे संबंधित थाने को भेज दिया है। इस मामले में अखलासपुर के भोला ठाकुर अपने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्रबधु के गुर्दा में पथरी था, जिसका आपेरशन कराने के लिए पुत्रबधु को 10 जून 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 जून को ऑपरेशन कर 13 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। आवेदन में कहा गया है कि घर लाने के बाद मरीज को आराम नही मिला तो 20 दिन बाद अल्ट्रासाउंड जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि पथरी गुर्दा में ही ...