वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के नुआंव गांव में बिना एस्टीमेट जमा कराए विद्युत लाइन बिछाए जाने के मामले में कमेटी का गठन कर दिया गया है। विद्युत वितरण मंडल (ग्रामीण) के अधीक्षण अभियंता राम अवतार के निर्देश पर बनी कमेटी के अध्यक्ष अधिशासी अभियंता (मीटर) राहुल सिंह होंगे, जबकि लेखाकार पवन कुमार सदस्य के रूप में शामिल होंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में खबर प्रकाशित होने के बाद अधीक्षण अभियंता राम अवतार ने दो दिन तक स्थलीय निरीक्षण किया। पहले दिन बेटावर उपकेंद्र के अभियंताओं ने उन्हें भ्रमित किया और फर्जी लाइन बिछाए जाने वाली जगह का निरीक्षण नहीं कराया। दूसरे दिन मंगलवार को वे वास्तविक स्थान पर पहुंचे, जहां चर्चा है कि निरीक्षण में कुछ गड़बड़ी मिली। अधिशासी अभियंता मनीष झा भी मामले ...