लखनऊ, जून 16 -- लेसा ने बिना एस्टीमेट लाइन शिफ्ट करने के आरोप में अमेठी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार दीक्षित को सोमवार को निलंबित कर दिया। वहीं एसडीओ संतोष कुमार कुशवाहा को चार्जशीट दी गई है। मध्यांचल निगम प्रबंधन से तीन संविदाकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है। लेसा के अमेठी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार दीक्षित ने बिना विभागीय अनुमति और एस्टीमेट के गोसाईंगंज क्षेत्र निवासी रियल एस्टेट कारोबारी के गंगागंज इलाके में स्थित प्लॉट से हाईटेंशन लाइन का पोल शिफ्ट कर दिया था। वहीं रहमत नगर में एस्टीमेट जमा कराए बगैर ही दो लोगों को लंबी दूरी के कनेक्शन दे दिए गए। मामले की भनक लगने पर मुख्य अभियंता रजत जुनेजा के निर्देश पर मोहनलालगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच की। इसमें जूनियर इं...