लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा ने नादरगंज डिवीजन के अम्बेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर को शनिवार को निलंबित किया। जूनियर इंजीनियर ने मानक से अधिक लंबी दूरी पर बिजली कनेक्शन दे दिया। साथ ही अशरफ नगर में प्लाटिंग एरिया में बिना लोड स्वीकृत किये कनेक्शन दे दिया। अधीक्षण अभियंता ने दो मामलों की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए निलंबित जेई को मलिहाबाद डिवीजन से संबंद्ध किया। अंबेडकर विवि उपकेंद्र के अंतर्गत कल्ली पश्चिम एकता नगर निवासी सोनम पांडेय ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जूनियर इंजीनियर आशुतोष कुमार ने 88,728 रुपये का एस्टीमेट बनाया। लेकिन आवेदक ने धनराशि जमा नहीं की। कुछ दिन बाद परिसर पर राम मिलन पांडेय के नाम से नया आवेदन हो गया। जिस पर जूनियर इंजीनियर अंगद कुमार ने बिना एस्टीमेट के बिजली कनेक्शन दे दिया। इसक...