अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामनगर विकास खंड के राजस्व ग्राम आमा दरवेशपुर में नियम विरुद्ध बिना एसएमएस (स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) लगाए धान की कटाई करते हुए पाए जाने पर कंबाइन मशीन को सीज कर दिया। यह कम्बाइन मशीन आलापुर तहसील के भोजपुर निवासी लालता प्रसाद पुत्र राम समुझ की है। सीडीओ ने कंबाइन मशीन को सीज करने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी आलापुर व कृषि विभाग को निर्देश दिए। कहा कि कृषि अपशिष्ट या पराली को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कृषक पराली न जलाएं और पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय जैसे मल्चर, हैपी सीडर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट का प्रयोग करें। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों...