कौशाम्बी, अक्टूबर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद तहसील चायल के बुआ राम का पूरा मजरा बसुहार में राजस्व विभाग की टीम ने एक अवैध कंबाइन मशीन को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसडीएम अरुण कुमार और तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम ने की है। मशीन बिना स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के धान काटते हुए पाई गई थी। बुधवार शाम को एसडीएम अरुण कुमार को सूचना मिली कि बुआ राम का पूरा मजरा बसुहार गांव स्थित एक खेत में कंबाइन से फसल काटी जा रही है। पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने पराली अवशेषों को खेत में जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। जांच के दौरान टीम पाया कि कंबाइन मशीन बिना एसएमएस के अवैध तरीके से संचालित हो रही थी। एसडीएम ने कंबाइन मशीन को जब्त करने की कार्रवाई के लिए उप कृषि निदेशक और सरायअकिल पुलिस को निर्देश दिया है। एसडीए...