बस्ती, जून 7 -- बस्ती, हिटी। जिला महिला अस्पताल में पैथालॉजी की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। लैब टेक्निशियन के बजाय पैथालॉजी में चौकीदार, वाहन चालक सैंपल निकाल रहे हैं। मरीज, भी इन्हें एलटी समझकर खून दे दे रहे हैं। एक वायरल वीडियो ने अस्पताल प्रशासन के लापरवाही की कलई खोल दी है। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जिला महिला अस्पताल में कक्ष संख्या आठ में संचालित पैथालॉजी में एलटी रहे एसएन शुक्ल सेवानिवृत्त हो गए हैं। तभी से यह पद रिक्त है। यहां एलटी की डिग्री नहीं रखने वाले आउटसोर्स कर्मी, चपरासी, चौकीदार और बाहरी व्यक्ति बैठकर जांच कर ब्लड ग्रुप ले रहे हैं। रिपोर्ट भी बनाकर बांट रहे हैं। बताते हैं कि बगल में नौ नंबर कक्ष में एक लैब खोलकर उसमें भी बाहरी कर्मियों से जांच करा रहे और रिपोर्ट बांट रहे हैं। कक्ष संख्या...