खगडि़या, सितम्बर 10 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी अनुमंडल के गौछारी खटहा में 30 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिना एमबीबीएस डॉक्टर का चल रहा हे। इस अस्पताल में एक भी स्थायी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो रहा है। वही अस्पताल में सर्दी व खांसी की दवा की दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं। सर्दी व खांसी से पीड़ित मरीज, गीता देवी, मणीकांता देवी, प्रभाकर चौरसिया, दिवाकर साह, प्रमीला देवी, कैलाश मंडल, बेचन शर्मा, चौरसिया, संजुला देवी, बिजली देवी, सुदामा देवी, कैलाश चौरसिया आदि ने बताया करोड़ों रुपये की लागत से खटहा गौछारी मे लोगों के इलाज के लिए अस्पताल का निर्माण कराया गया। अस्पताल में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। जिसके कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो रहा है। सर्दी व खांसी से पीड़ित मरीजों ने बताया वे जब भी अस्पता...