मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मरीजों की सुविधा के लिए अति आधुनिक मॉडल अस्पताल भवन में ओपीडी का संचालन तो शुरू कर दिया गया। परंतु विशेषज्ञ चिकित्सकों के इलाज का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। मॉडल अस्पताल में जेनरल ओपीडी सहित 7 ओपीडी दो शिफ्ट में संचालित है। परंतु एमडी मेडिसीन चिकित्सक की ड्यूटी ओपीडी में नहीं लगाई गई है। जबकि सदर अस्पताल में 04 एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित हैं। लेकिन ओपीडी में एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं लगाकर एमबीबीएस और आयूष चिकित्सकों से ओपीडी कराया जा रहा है। यही नहीं सदर अस्पताल में 02 आर्थो सर्जन पदस्थापित हैं, बावजूद आर्थो ओपीडी में आयूष चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाती है। सभी एमडी मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभिन्न विभाग का चिकित्सा पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी बना दिय...