गढ़वा, दिसम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद मार्केट परिसर से अंबेडकर चौक होते हुए इंदिरा गांधी पार्क तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। काफी संख्या में जुटे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिना एफआईआर के सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में ईडी को फटकार लगाई है। उन...