मुंगेर, मई 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन द्वारा जुबलीवेल चौक पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण पर रेलवे ने पानी फेर दिया है। सोमवार को एक बार फिर से नप जमालपुर के संवेदक की अगुवाई निर्माण कार्य को आरपीएफ पुलिस ने रोका। तथा तीन मजूदरों को हिरसात में लेकर पूछताछ की। हालांकि नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने आरपीएफ से बातचीत कर अपने प्रतिनिधियों द्वारा पर्सनल रिकॉग्निजेंस (पीआर) बांड भरवाकर मजदूर को छुड़ाया। दरसल, मामला यह है कि बीते वर्ष जमालपुर काली पहाड़ी की तराई में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के दौरान रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम ने नगर परिषद जमालपुर प्रशासन की सराहना की थी। तथा काली पहाड़ी नहर के साथ साथ जुबलीवेल चौक का भी सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था। इसके लिए सीडब्लूएम व एग्जीक्यूटिव के साथ बैठक भी हुई थी। इसी मौखिक...